बालोतरा जिले के कुंडल गांव में महिलाएं डीजे पर नाचते-गाते कृष्ण प्रतिमा का विसर्जन करने तालाब पर पहुंची थी. इस दौरान डांस कर रही एक महिला की चुनरी जेनरेटर में फंस गई. इस वजह से उसका सिर चलते जेनरेटर की चपेट में आ गया और बाल समेत सिर की खाल खींच गई. इस वजह महिला की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बताया जाता है कि जिले के कुंडल गांव में 36 वर्षीय माफी देवी गांव की महिलाओं के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण की प्रतिमा को नौका विहार करवाने गई थी. इस दौरान कई महिलाएं डीजे की धुन पर डांस कर रही थीं. डांस करते- करते माफी देवी पास ही चल रहे जनरेटर की चपेट में आ गईं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
चुनरी फंसने के बाद महिला का सिर भी चपेट में आया
जेनरेटर की चपेट में आने से पहले महिला की चुनरी जनरेटर में फंस गई. उसके बाद महिला के बाल जेनरेटर में फंस गए. इससे बाल समेत उसके सिर की चमड़ी अलग हो गई. यह देख आसपास मौजूद महिला -पुरुषों में हड़कंप मच गया. घायल महिला को बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना से मच गया हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची सिवाना थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सिवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के मुताबिक परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका माफी देवी के पति खेती का काम करते हैं और उनके 4 बच्चे हैं. इसमें 1 बेटी और 3 बेटे हैं.