बिहार: आज 5 घंटे बिजली कटेगी, मरम्मत और पेड़ छंटाई का काम होगा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में आज (शनिवार) अलग-अलग इलाकों में 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बोचाहा के 33 केवी फीडर और भीखनपुरा के 11 केवी टाउन-1 फीडर से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटेगी.  इस दौरान पेड़ों की छंटाई, पोल और जर्जर तारों की मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि बारिश या आंधी-तूफान के समय आपूर्ति में बाधा न आए.

बोचाहा फीडर में ट्री कटिंग होगी, जबकि भीखनपुरा फीडर में एचटी केबल का कार्य कर विद्युत आपूर्ति को मजबूत बनाया जाएगा. प्रभावित इलाकों में बंगरा, पासवान चौक, एयरटेल ऑफिस, धर्मोदय नगर आदि शामिल हैं.

इस शटडाउन से घरों, दुकानों, दफ्तरों में कामकाज प्रभावित होगा और मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है.  स्कूल और कोचिंग संचालकों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

Advertisements
Advertisement