एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से टकराएंगी. इस मुकाबले को लेकर भारत में काफी विरोध हो रहा है. कुछ लोग इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के कोच ने इस मुद्दे पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मामले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऊपर छोड़ दिया है. इस दौरान दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर इस मुकाबले की तैयारी में लग गई हैं.
टीम इंडिया के कोच ने क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान मैच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस टीम इंडिया का ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर है. खिलाड़ी और किसी चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, ” BCCI इस मामले में जो कहेगी हम वहीं करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला सरकार और BCCI ने लिया है. हम यहां केवल खेलने के लिए आए हैं”. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कड़ी टक्कर होती है. इसलिए हम इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे.
भारत में हो रहा विरोध
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भारत में काफी विरोध हो रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.
इसका असर खेलों पर भी पड़ा. पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत में एशिया कप खेलने के लिए नहीं आई, लेकिन UAE में हो रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में मैच खेलेगी.
BCCI की हो रही आलोचना
इस पर सोशल मीडिया पर BCCI की काफी आलोचना हो रही है. इस दौरान भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और ट्रोलिंग हुई थी. इसमें वो पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिला रहे थे.
इसके बाद भारत में विरोध के सुर और तेज हो गए. इसका असर अब इस मुकाबले पर भी पड़ने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के लिए टिकटों की ब्रिकी 50 फीसद से भी कम हुई है.