किआ इंडिया ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत ग्राहकों के लिए और भी खास बना दिया है. कंपनी ने सेलेक्टेड मॉडलों पर प्री-जीएसटी सेविंग्स और फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है, जिसके तहत खरीदारों को कुल मिलाकर 2.25 लाख की बचत करने का मौका मिलेगा. बता दें, ये ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है और 22 सितंबर 2025 तक वैलिड रहेगा, इसके बाद नए GST 2.0 नियम लागू हो जाएंगे.
2.25 लाख तक का डिस्काउंट
कंपनी के मुताबिक, इस स्कीम का लाभ ग्राहकों को डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग मिलेगा. उदाहरण के तौर पर बताए तो Kia Seltos पर केरल में सबसे ज्यादा 2.25 लाख तक का फायदा दिया जा रहा है. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई Carens Clavis पर तमिलनाडु में खरीदारों को 1.55 लाख तक की छूट मिल रही है.
1.30 लाख तक की सेविंग्स का लाभ मिलेगा
स्टैंडर्ड Kia Carens MPV पर भी ग्राहकों को 1.30 लाख तक की सेविंग्स का लाभ मिलेगा. इन ऑफर्स में 58 हजार रुपए तक का प्री-जीएसटी डिस्काउंट और 1.67 लाख तक के फेस्टिवल बेनिफिट्स शामिल हैं.
कंपनी का बयान
इसको लेकर वाहन निर्माता कंपनी ने साफ किया है कि वो नए GST 2.0 टैक्स स्ट्रक्चर का पूरा लाभ लोगों को देगी. हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने ऑटो सेक्टर के लिए टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए बदलाव किए हैं. अब वाहनों पर दो मुख्य स्लैब 5% और 18%लागू होंगे.इसके अलावा लक्जरी कारों, एसयूवी और 350cc से ऊपर की बाइक्स पर 40% का विशेष टैक्स तय किया गया है.
सेस अब पूरी तरह से हटा दिया गया है
इसमें सबसे अहम बात ये है कि पहले लागू होने वाला कंपनसेशन सेस अब पूरी तरह से हटा दिया गया है.इन बदलावों से किआ को अपने मॉडलों पर ₹4.48 लाख तक की प्राइस कट देने का मौका मिला है. फेस्टिव सीजन और घटे हुए टैक्स मिलकर ग्राहकों के लिए कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना रहे हैं.