यात्रियों के लिए खुशखबरी! दशहरा से 5 दिन पहले से बिहार रूट पर 5 जोड़ी ट्रेनें; जानें शेड्यूल

त्योहारों के सीजन के दौरान रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. रेलवे ने यात्रियों के सहूलियत के लिए पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के संचालन से गोविंदपुरी से आने वाले यात्रियों के लिए सीट मिलने में आसान होगी.

उत्तर-मध्य रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या-01017 लोकमान्य तिलक-दानापुर विशेष ट्रेन 27 सितंबर से एक दिसंबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को चलेगी. ये ट्रेन तिलक टर्मिनल से दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और कई स्टेशन होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी. यहां 5 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन 11:05 बजे रवाना होगी और रात 10:45 बजे पर दनापुर पहुंचेगी.

वापसी के दौरान यह ट्रेन 01018 बुधवार व सोमवार को 29 सितंबर से तीन दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन वापसी में दनापुर से रात 12:30 पर रवाना होगी और कई स्टेशनो से होते हुए सुबह 11:30 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी. यहां पर पांच मिनट रुकने के बाद 11:35 पर ट्रेन यहां से रवाना होगी और कई स्टेशन से होते हुए अगले दिन दोपहर 12:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन संख्या-01123 लोकमान्य तिलक-मऊ 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार व रविवार को चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर कई स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1:50 बजे पर गोविंदपुरी पहुंचेगी. पांच मिनट बाद ट्रेन यहां से रवाना होकर उसके अगले दिन सुबह 5:35 बजे मऊ पहुंचेगी.

विरंकारी संत समागम के चलते ट्रेनों का टहराव

इसके साथ ही हरियाणा में होने वाले 78वें अंतराष्ट्रीय वार्षिक विरंकारी संत समागम के चलते रेलवे ने 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 26 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हरियाणा के भोडवाल माजरी स्टेशन पर भी किया है. इस स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव होगा उसे रेलवे की ऐप पर देखा जा सकता है.

Advertisements
Advertisement