GPM: आकाशीय बिजली गिरने से युवक-युवती की गई जान, जंगल में मिले शव…पुलिस जांच में जुटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. सिलपहरी और कोलबिर्रा गांव के बीच मालटोला जंगल में एक युवक और एक युवती के शव मिले हैं. दोनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. मृतकों की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति और मझगवा गांव की एक युवती के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे. उस दौरान क्षेत्र में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ खराब मौसम था.

बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए दोनों ने मालटोला जंगल में एक पेड़ के नीचे सहारा ली थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजन शुक्रवार शाम से ही दोनों की तलाश कर रहे थे. शनिवार सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए, तो उन्हें पेड़ के नीचे दोनों के शव मिले.

पेंड्रा थाना प्रभारी आर. सेंगर ने बताया कि शवों पर आकाशीय बिजली से जलने के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम से पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में मौसम खराब था, जहां तेज बारिश के साथ गरज-चमक हो रही थी. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

 

Advertisements
Advertisement