बिहार : भागलपुर में मासिक अपराध गोष्ठी, दुर्गा पूजा को लेकर भी एसएसपी ने दिए विशेष निर्देश

भागलपुर : भागलपुर के समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद रहे. गोष्ठी में पिछले माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित अपराधों की समीक्षा की गई एसएसपी ने बताया कि किस थाना क्षेत्र में कितने अपराध हुए, किन मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और किन मामलों में अनुसंधान लंबित है इस पर विस्तार से चर्चा की गई.

उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने और अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और सक्रियता दिखाने के आदेश भी दिए गए.

इसके साथ ही एसएसपी हृदय कांत ने आगामी दुर्गा पूजा को लेकर भी सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. पूजा पंडालों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्ती और निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया गया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की बात कही गई.

Advertisements
Advertisement