पत्नी का सिर किया गंजा, पेट्रोल से जलाने की कोशिश… फिर भी पुलिस से पीड़िता बोली- पति को छोड़ दीजिए सर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पिटाई करने के बाद उस्तरे से उसे गंजा कर दिया. व्यक्ति ने पत्नी के साथ ऐसा अवैध संबंध के शक में किया. पूरा मामला जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली, लेकिन फिर पत्नी ही पति को बचाने भी आ गई. पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है. पीड़िता कस्बा बढ़ापुर की रहने वाली है. उसकी शादी नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से 12 साल पहले हुई थी. पिछले कुछ समय से दंपत्ति में विवाद चल रहा था.

महिला ने पति पर लगाया ये आरोप

महिला के मोबाइल फोन पर बुधवार रात एक काल आई. फिर महिला फोन पर बात करने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि इस पर उसके पति ने उसको पीटा. साथ ही उसको जलाने की कोशिश की. इस दौरान उसने उसको उस्तरे से गंजा भी कर दिया. इस पूरे मामले की नगीना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी.

पुलिस ने मामले में क्या बतया?

सीओ ने बताया कि नगीना देहात के एक गांव में तीन बच्चों की मां पर उसके पति ने प्रेम संबंध का शक जताते हुए उससे मारपीट की. उस्तरे से उसको गंजा किया. पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की तो परिवार वालों से उसे बचा लिया. महिला ने गुरुवार को पति के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. फिर शुक्रवार को महिला ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया और उप जिलाधिकारी (एसडीएम) की अदालत से उसको जमानत प्राप्त हो गई और रिहा हो गया.

Advertisements
Advertisement