धौलपुर में भीषण सड़क हादसा: खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 12 से अधिक घायल

धौलपुर: में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. NH-123 पर खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

यह हादसा सैपऊ बाईपास स्थित कदम खंडी हनुमान मंदिर के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सैपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे रुकी हुई थी. बताया जा रहा है कि कुछ लोग टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे थे. तभी भरतपुर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

सैपऊ थाना के ASI अजय सिंह ने बताया कि हादसे में यादराम नाम के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जिनकी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 5 गंभीर घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में ग्वालियर और मुरैना (मध्य प्रदेश) के कई श्रद्धालु शामिल हैं. घायलों में नरेंद्र कोली (45), सोनाली (7), विनोद (30), मनोज (28), रेनू (30), मंजू (20), सोमता (25), सोनू (30), आरती (21), बबलू (27) और मयंक (5) शामिल हैं. ये सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर खाटू श्याम से वापस अपने घर जा रहे थे.

Advertisements
Advertisement