बिहार : भागलपुर में जितिया पर्व पर गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भागलपुर : भागलपुर में जितिया पर्व को लेकर गंगा घाटों पर बुधवार सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. नहाए-खाए के दिन गंगा स्नान करने के बाद ही भोजन ग्रहण करने की परंपरा के चलते महिलाएं अपने परिवार के साथ घाटों पर पहुंचीं. बरारी, तिलकामांझी, खिरनघाट, नाथनगर समेत जिले के अन्य प्रमुख घाटों पर महिलाओं ने स्नान कर भगवान से अपने बच्चों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की. कई जगहों पर महिलाएं पारंपरिक गीत गाती दिखाई दीं और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं.

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से व्यापक तैयारी कर रखी थी. घाटों की सफाई कराई गई थी, जबकि आपदा मित्र, गोताखोर और पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई.

इस बार गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. फिर भी, महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ पर्व मनाया. प्रशासन ने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है. जितिया पर्व की औपचारिक शुरुआत इस स्नान और पूजा के साथ होती है, जो अगले दिन उपवास और विधिपूर्वक पूजा के साथ संपन्न होगी. पूरे वातावरण में धार्मिक आस्था और उत्सव का माहौल देखने को मिला.

Advertisements
Advertisement