सीकर: बोरिंग की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबा मजदूर, JCB-क्रेन से बचाव कार्य जारी

सीकर: जिले के रींगस कस्बे में शनिवार सुबह बोरवेल के पास कुआं खोदते समय मिट्टी गिरने से वहां काम कर रहा एक मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मजदूर को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर सात बेनीवालों की ढाणी में खराब हुए बोरवेल का पाइप बदलने के लिए बोरवेल के पास से कुई के रूप में मिट्टी खुदाई की जा रही थी. इस दौरान मिट्टी गिर जाने से वहां काम कर रहा मुंडरू निवासी 50 वर्षीय मोहनलाल सैनी मिट्टी के नीचे दब गया.

बताया जा रहा है कि मजदूर करीब 40 फीट नीचे दबा हुआ है. सूचना के बाद रींगस एसडीएम बृजेश कुमार व पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जेसीबी की सहायता से मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य किया जा रहा है.

इधर हादसे की सूचना के बाद पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, ठेकेदार सुरेश मील सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्रशासन की ओर से प्रयास कर मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement