बिहार : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा: महिला की टैंकर से कुचलकर मौत

अरवल : जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर किंजर बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सरोज देवी (55) की मौत हो गई. घटना दुर्गा मंडप के समीप हुई, जब इंडियन ऑयल का टैंकर लॉरी (नंबर BR26-5694) एक महिला को कुचल गया. हादसा तब हुआ जब सरोज देवी, सैदपुर लखवार घोसी की रहने वाली, रामजन्म यादव की बाइक पर पीछे बैठकर जहानाबाद से अतौलह बाजार जा रही थीं.

इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही टैंकर लॉरी ने सरोज देवी के दोनों पैरों को कुचल दिया.  बाइक ड्राइवर बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत टैंकर को रोका और पुलिस (डायल 112) तथा एम्बुलेंस (102) को सूचित किया. किंजर APHC से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. VIP नेता धनंजय चौधरी और पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि संजय पासवान ने घायल महिला को सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है. धनंजय चौधरी और संजय पासवान ने अस्पताल में मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. पुलिस ने टैंकर और बाइक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. हादसे की वजह से स्थानीय यातायात भी प्रभावित हुआ.सरोज देवी की आकस्मिक मौत ने परिवार और स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और सड़क हादसों से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement