जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की दो बड़ी कार्रवाइयां: जेद्दा से आए यात्री के अंडरवियर में मिला 2 करोड़ का सोना

जयपुर: एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने दो दिन में दो बड़ी कार्रवाइयां की हैं. विभाग ने पहले सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, वहीं दूसरी कार्रवाई  में नशीले पदार्थों  की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

12 सितंबर 2025 को DRI टीम ने एक यात्री को पकड़ा, जो जेद्दा सऊदी अरब से जयपुर आया था. जांच के दौरान उसके अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया गया सोना बरामद हुआ. यह सोना विदेशी मूल का था, जिसका वजन करीब 1.949 किलोग्राम और बाजार मूल्य लगभग 2.18 करोड़ रुपये आंका गया. मौके पर ही DRI ने तस्कर को दबोचकर गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

इससे एक दिन पहले यानी 11 सितंबर 2025 को भी DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की थी. बैंकाक से आए एक यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था. जब्त की गई खेप की बाजार कीमत करीब 15.7 करोड़ रुपये आंकी गई. दिल्ली निवासी इस आरोपी को NDPS कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement