पन्ना: अभियान के दौरान अस्पताल के वार्डों और परिसर में धूम्रपान करते और तंबाकू उत्पादों का सेवन करते 10 लोगों को पकड़कर उनका चालान बनाया गया. प्रत्येक व्यक्ति से 50-50 रुपए जुर्माना वसूला गया और उनके पास से बीड़ी, सिगरेट और गुटखा जब्त किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने साफ किया है कि परिसर में किसी भी तरह का तंबाकू सेवन सख्ती से प्रतिबंधित है. यह न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा भी है.
इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्मचारी गोविंद सिंह परमार और मोहम्मद हनीफ ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मरीजों और आने वाले परिजनों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है. मौके पर मौजूद लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें अस्पताल परिसर में धूम्रपान या गुटखा खाने से परहेज करने की सख्त हिदायत दी गई.
आज की कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए तंबाकू उत्पादों को नष्ट किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे निरंतर जारी रखा जाएगा. गौरतलब है कि पन्ना में मौसम परिवर्तन के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण का खतरा भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में तंबाकू सेवन से फैल रही गंदगी और स्वास्थ्य जोखिमों को रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया था.
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि हर मरीज और उसके परिजन को स्वच्छ वातावरण मिले और अस्पताल का माहौल स्वास्थ्यवर्धक बना रहे. तो कुल मिलाकर पन्ना जिला अस्पताल का यह कदम तंबाकू मुक्त परिसर की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है. आने वाले समय में लगातार कार्रवाई से निश्चित रूप से अस्पताल परिसर का वातावरण और अधिक सुरक्षित और स्वच्छ बन पाएगा.