बिहार : हाई टेंशन तार की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के कुरगांई गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 55 वर्षीय गनौरी राम की बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. वह स्वर्गीय राम जी राम का बेटा था और घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता था. गनौरी राम के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं, जिनकी सभी की शादी हो चुकी है. उनकी मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया है.

घटना शनिवार सुबह की है. गनौरी राम घर से शौच के लिए गांव के पश्चिम दिशा की ओर नहर के पास गया था. वापसी के समय बधार में गिरा हुआ 11000 केवीए का हाई टेंशन बिजली तार उसके ऊपर गिर गया. करंट लगते ही वह झुलस गया. खेत में काम कर रहे लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया और अन्य ग्रामीणों व परिजनों को इसकी जानकारी दी.

परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उसे कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव से लिपटकर परिजन चीत्कार कर उठे। सूचना मिलते ही माली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते टूटे तार की मरम्मत कर दी जाती तो यह हादसा नहीं होता. घटना ने पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement