रायबरेली: दीनशाह गौरा मण्डल में सेवा पखवाड़ा अभियान ऐतिहासिक बनाने की योजना

रायबरेली: रायबरेली जनपद के दीनशाह गौरा मण्डल में भाजपा ने सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल कार्यशाला का आयोजन किया. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें स्वच्छता चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यक्रम होंगे. मण्डल कार्यशाला में मुख्य अतिथि जगतपुर ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि इन दिनों मे स्वच्छता चिकित्सा शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प है. मण्डल अध्यक्ष देवेश वर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा में आम जन मानस को भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं किसानों के आय दोगुनी करने के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनका और ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे दिलाया जाए उसका भी प्रयास किया जाएगा.

यह हमारा सौभाग्य है कि हम लोग उस ऊँचाहार विधानसभा के निवासी हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में ऊँचाहार के विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय लगातार विकास के लिए कटिबद्ध रहते हैं.

इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, आईटी संयोजक विधानसभा सौरभ सिंह, सोशल मीडिया मण्डल संयोजक कुलदीप द्विवेदी, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सुरेश तिवारी, महामंत्री शत्रोहन शाक्य, मण्डल मंत्री बृजेश मौर्य, एलबी पटेल, प्रेमचंद नायक, राजेन्द्र पासवान, शक्ति केंद्र संयोजक भुल्लन पटेल, सुरेंद्र लोधी, रज्जन पासवान, शैलेन्द्र दीक्षित, दीपेन्द्र जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा बूथ अध्यक्ष व कार्यकता मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement