भागलपुर : भागलपुर के नारायणपुर में करीब 75 वर्षीय दुकानदार जानो यादव की वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जानो यादव चकरामी चौक पर सत्संग आश्रम के पास चाय, बिस्कुट और नाश्ते की दुकान चलाते थे. रोज की तरह शनिवार दोपहर भोजन करने के लिए साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे. दुकान से महज 50 मीटर आगे पूर्व दिशा की ओर बढ़ते ही एक वाहन की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए.
वाहन चालक ने घायल जानो यादव को मानवता दिखाते हुए इलाज के लिए भवानीपुर स्थित एक निजी डॉक्टर के पास पहुँचाया. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति बताकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। सिर के पीछे गंभीर चोट लगने के कारण स्थिति और बिगड़ती गई. ग्रामीणों और वाहन चालक की मदद से उन्हें बेगूसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पारो देवी, पुत्र, पुत्री, नाती-नतनी सहित सभी परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.जानो यादव को सरल, मिलनसार और सेवा भावी व्यक्ति बताया जाता है. वे कई वर्षों से सत्संग आश्रम के पास एनएच किनारे दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनकी असामयिक मौत ने पूरे गांव में शोक और दुख का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.