बिहार : पिकअप से 13 गाय और बैल बरामद, चालक फरार

औरंगाबाद: पशुओं से लदी एक पिकअप वाहन को नगर थाना की पुलिस ने जब्त किया है. जबकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जांच के दौरान वाहन से 13 बैल और गाय मिले. दरअसल , शनिवार को पशु तस्कर पिकअप वाहन में गोवंशीय पशुओं को लादकर अन्यत्र ले जा रहे थे

. सूचना पर थाना क्षेत्र के रामाबांध के समीप कार्रवाई की गई. पुलिस को देखते ही वाहन खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फ़हीम आजाद खां ने बताया कि पिकअप में क्रूरता पूर्वक बांध कर पशुओं को ले जाया जा रहा था.

कार्रवाई के फलस्वरूप सभी पशुओं को बरामद किया गया है, जबकि चालक फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पिकअप चालक और मलिक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बरामद पशुओं को बभंडी के गौशाल में सुरक्षित छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि पशुओं के साथ क्रूरता और उनका तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements
Advertisement