बलिया में रात का खौफनाक मंजर! गिट्टी से लदा ट्रक 14 फीट डिवाइडर पर चढ़ा, धू-धू कर जला

 

बलिया : एनएच 31 के आसपास रहने वाले लोगों में उस वख्त हड़कंप मच गया जब लोग अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे.मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात एन एच 31 पर रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा हादसा हो गया। गिट्टी से लदा ट्रक रात के लगभग 12 बजे सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए लगभग 14 फीट डिवाइडर पर चढ़ गया.

लोग कुछ समझ पाते ट्रक में आग लग गयी और वह धू-धू कर जलने लगा.सड़क पर फैले तेल के चलते सड़क पर भी आग की लपटे उठ रही थी.यह देखकर आस-पास के घरों में रहने वाले लोंगो में हड़कम्प गया.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाया.इस घटना में ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया.

मिली सूचना के अनुसार गिट्टी से लगा ट्रक तेज रफ्तार से बहेरी की तरफ से आ रहा था.रेलवे स्टेशन से पूरब एनएच 31 पर बने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह डिवाइडर को तोड़ते हुए लगभग पांच मीटर तक ट्रक लगभग 14 फीट डिवाइडर पर चढ़ गया.टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पास के घरों के लोग बाहर आते तब तक ट्रक मे आग लग चुकी थी.

ट्रक से रिसने वाले तेल के चलते आग सड़क पर भी फैल गयी। सड़क की पटरी पर एक फल व्यवसायी अपने ठेला पर फलो को कपड़ा से बांध कर गया था.आग से वह भी जल गया.पास ही खड़ी छोले भटूरे की एक ठेला भी आग की चपेट में आ गयी.ट्रक और सड़क पर लगे आग की विशालता इतनी थी कि एक दुकान का बोर्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। नजदीक के घरों के लोग अपने-अपने सिलेंडर को घरों में सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे.

हादसे के चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया.

Advertisements
Advertisement