हनुमानगढ़: संगरिया में व्यापारी विकास जैन की हत्या से तनाव, बाजार बंद…SP बोले- जल्द होंगे हमलावर गिरफ्तार

हनुमानगढ़: संगरिया कस्बे में कल नई धान मंडी में हुई विकास जैन की हत्या से लोगों में रोष फैला हुआ है. जिसको लेकर आज बाजार बंद रहा.  विधायक अभिमन्यु पुनिया , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर गोदारा, नगर अध्यक्ष संजीव सोनी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.

उन्होंने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना के 24 घंटे बीत जाने पर भी कोई भी अधिकारी मृतक के घर नहीं पहुंचा है. विधायक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना लगाकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा.

इसके बाद उपखंड अधिकारी जय सिंह कौशिक, पुलिस उप अधीक्षक हरी सिंह व थाना प्रभारी अमर सिंह मृतक के घर पहुंचे. उसके बाद वहां वार्ता का दौर चला. वार्ता में उपखंड अधिकारी जय सिंह कौशिक, पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह, थाना प्रभारी अमर सिंह, विधायक अभिमन्यु पुनिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कुमार गोदारा, नगर अध्यक्ष संजीव सोनी, हेमराज जैन, कृष्ण कुमार जैन , राजेश डोडा, निर्मल जैन, सुभाष चौरड़िया शामिल रहे.

जिसमें सहमति बनने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए. पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह बराड़ ने बताया कि सरकारी योजना के तहत मृतक के परिजनों को पांच लाख, अन्य सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजने, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी, परिवार को डेयरी बूथ दिलवाने,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी पऱ सहमति बनी. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हत्याकांड में शामिल हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

वारदात के बाद आरजू बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली. उसने लिखा कि विकास जैन दुश्मनों का साथ देता था, विक्की गॉडर को भगाने में मदद की और विरोधियों को आर्थिक मदद पहुंचाई. पोस्ट में प्रतिष्ठान मालिक नरेश नारंग को चेतावनी देते हुए लिखा गया कि नारंग तैयार हो जा, तेरे को चौक में खड़ा करके गोली मारेंगे. गैंग ने विरोधियों को भी धमकी दी कि यदि उलटफेर करने की कोशिश की तो इसी तरह खत्म कर दिए जाओगे.

10 साल से कर रहा था नौकरी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस के अनुसार मृतक पिछले एक दशक से बालाजी इंटरप्राइजेज में मुनीम का काम कर रहा था. हालांकि मालिक नरेश कुमार ने एफआईआर में उसे पार्टनर बताया है. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तीन बहनों का भाई था. वह शादीशुदा था और दो छोटे बच्चों का पिता था. पत्नी व परिजन रो-रो कर बेसुध हो रहे हैं.


पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने कस्बे में लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है. फुटेज में दोनों हमलावर बाइक पर आते और वारदात को अंजाम देते दिखे हैं.  एसपी हरी शंकर और एएसपी जनेश तंवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अलग-अलग टीमें गठित की गईं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement