जमुई : जिले में शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ कुल 4956 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों पर उमड़ी और निर्धारित समय पर सभी परीक्षार्थी केंद्रों के भीतर प्रवेश कर गए. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले केकेएम कॉलेज, जमुई पहुँचे और वहाँ की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने मध्य विद्यालय खैरमा तथा कृत्यानंद उच्च विद्यालय मलयपुर सहित अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि “सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा हो रही है. परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है.”
उन्होंने आगे बताया कि सभी परीक्षा केंद्र आधुनिक मशीनों और तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं. केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी लगातार की जा रही है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की विशेष तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.परीक्षा कदाचार मुक्त रहे, इसके लिए दंडाधिकारी द्वारा जगह-जगह सघन चेकिंग भी की गई. डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि जिले में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.
इस दौरान गोपनीय प्रभारी सह पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, स्थापना पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे और परीक्षा प्रक्रिया पर करीबी नजर रखी. जिले में हुई इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी कतारबद्ध होकर प्रवेश करते दिखे. किसी भी केंद्र से गड़बड़ी या अनियमितता की सूचना नहीं मिली. प्रशासन के सख्त प्रबंधन और चाक-चौबंद सुरक्षा के कारण बीपीएससी की यह परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गई.