बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. नगरिया कला की रहने वाली राजो देवी ने जिलाधिकारी और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो लोगों ने उनके बेटे आनंद बाबू को अगवा कर जबरन जमीन का बैनामा करा लिया.
राजो देवी ने बताया कि 9 सितंबर की शाम को अजमल खान और जावेद ने उनके बेटे को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया आरोपियों ने आनंद को शराब पिलाकर 140 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा करा लिया. उन्होंने 10 लाख रुपए देने का वादा किया लेकिन एक भी रुपए नहीं दिया बेटे के गायब होने पर परिवार ने गांव में खोजबीन की पता चला कि आनंद ने जमीन का बैनामा कर दिया है जब राजो देवी विरोध करने गई तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें भगा दिया.
पीड़िता ने 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी आनंद बाबू हाईवे पर बेहोश मिला होश आने पर वह अपनी बुआ के घर सिंघाई नवादिया पहुंचा राजो देवी ने बेटे के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.