वडोदरा से स्टैचू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली सड़क भारी बारिश की वजह से टूट गई. जिसके चलते एक तरफ की सड़क आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मूसलाधार बारिश और डैम से छोड़े गए पानी की वजह से सड़क टूट गई. रोड इस तरह से टूटा है कि उसके बनने में कई महीने लग सकते हैं. बारिश रुकने पर ही रोड बनाने का काम शुरु किया जाएगा. स्थानीय विधायक ने यहां जल्द काम कराने को कहा है.
The road leading to the Statue of Unity from Vadodara is into pieces. pic.twitter.com/06DvOJPks2
— Our Vadodara (@ourvadodara) August 28, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का सपना देखा था. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने साल 2013 में इसका शिलान्यास किया था और पीएम बनने के बाद साल 2018 में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में स्टैचू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित किया था. तकरीबन 2989 करोड़ में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हुई. इस प्रतिमा के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए साथ ही गुजरात और देश के पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्थल भी मिला.