बलौदाबाजार में बेटे ने अपनी मां को हंसिया से मारा:मोबाइल रिपेयर की बात पर आया गुस्सा; कान-गर्दन में आई चोट

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक बेटे ने अपनी मां पर हंसिए से हमला कर दिया। पलारी ब्लॉक स्थित ग्राम बोहारडीह में 11 सितंबर की शाम पूरा परिवार एक साथ भोजन कर रहा था। तभी आरोपी धनेश्वर जोशी (24) के छोटे भाई हरेश ने अपना टूटा मोबाइल ठीक करवाने की बात कही।

परिवार के सदस्यों ने धनेश्वर को इस विषय में समझाया। इससे धनेश्वर को गुस्सा आ गया। वह अश्लील गालियां देने लगा। आवेश में आकर धनेश्वर ने घर में रखे लोहे के हंसिए से अपनी मां अंजनी जोशी पर हमला कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है।

हमले में पीड़िता के कान और गर्दन में चोटें आईं। बचाव में आए पिता बिसहत जोशी भी घायल हुए। पीड़िता के दूसरे बेटे ने थाना गिधपुरी में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisement