अयोध्या की बेटी भारती अवस्थी अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं। वह आने वाली फिल्म ‘विजेता’ में दमदार भूमिका निभाएंगी. भारती ने कहा कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी, क्योंकि इसकी कहानी विश्वासघात, प्रतिद्वंद्विता और अंडरवर्ल्ड के खतरों के बीच हीरो के संघर्षों को दर्शाती है.
यह फिल्म डॉ. राजेश के. अग्रवाल की सच्ची जीवन यात्रा पर आधारित है। उन्होंने कोलकाता में अपने पिता के पारिवारिक व्यवसाय से शुरुआत कर “राजेश बनियान” और फिर आरकेजी इंटरनेशनल एफजेडसी की नींव रखी। आज वह एक सफल बिजनेस लीडर ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवी भी हैं.
निर्देशक राजीव एस. रूइया ने इस फिल्म को “भावनात्मक और प्रेरणादायी गाथा” बताया। चर्चित गीतकार व लेखक संदीप नाथ की लिखी पटकथा फिल्म को और खास बनाती है. भारती अवस्थी के अलावा फिल्म में रवि भाटिया, ज्ञान प्रकाश, दीक्षा ठाकुर, गोदान कुमार और प्रीटी अग्रवाल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और इसे 19 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। भारती अवस्थी ने कहा, “यह फिल्म धैर्य और विजय की सच्ची गाथा है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे.”