पुतले फूंके, बॉयकॉट का ऐलान… भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल

दिन – रविवार, तारीख 14 सितंबर 2025. जगह – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम. एशिया कप 2025 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. एक साल बाद दोनों मुल्क आमने-सामने क्रिकेट के ग्राउंड पर भिड़ने वाले हैं. महामुकाबले को लेकर इस बार भारतीय फैंस के बीच उतना क्रेज नहीं देखा जा रहा है. वजह बिल्कुल साफ है – पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की.

इस मुकाबले को लेकर सियासी घमासान मचा हुई है. कई पार्टियों ने इस मैच के बॉयकॉट का आह्वान किया है. विपक्षी दलों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों का अपमान करना है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में पुतला दहन किया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पुतला को आग लगाई गई. इस दौरान AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, ‘ख़ून और मैच एक साथ नहीं चलेगा.’

भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई का क्या तर्क है?

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बीसीसीआई के सचिव ने हाल में ही कहा था कि बोर्ड पूरी तरह से केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करती है. सरकार की स्पष्ट नीति है भारत पाकिस्तान के साथ आईसीसी के टूर्नामेंट्स में साथ खेल सकता है. लेकिन पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा.

महाराष्ट्र में मैच पर राजनीति

शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी भारत पाक मैच के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.  उन्होंने कहा, ‘ऐसा क्या हुआ, जिस पाकिस्तान के साथ हम युद्ध लड़ रहे थे उनके साथ मैच खेलने वाले हैं. मुझे लगता है कि ये लोग देशभक्ति का मजाक बना रहे हैं. सिर्फ मजाक ही नहीं बना रहे बल्कि देशभक्ति का व्यापार कर रहे हैं. उनके दलिए देशहित से ज्यादा व्यापार जरूरी है.

Advertisements
Advertisement