बिहार : सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक की इलाज़ के दौरान हुई मौत 

औरंगाबाद: सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. शिक्षक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित पांडेय मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय मृत्युंजय कुमार पांडेय के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त को वे सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इलाज के दौरान शनिवार को पटना के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि 31 अगस्त को मृत्युंजय कुमार पांडेय अपने घर से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव लेकर दाउदनगर अपने घर पहुंचे. इसके बाद घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. परिजनों ने बताया कि मृतक मृत्युंजय ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. उनकी मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement