गोंडा नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटी तिराहे पर शुक्रवार रात बड़ा एक्शन देखने को मिला। एसओजी, मोतीगंज और नवाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शातिर बदमाश अंकित सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी शिवम यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दोनों आरोपी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगातार छिनैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, नकदी और एक तमंचा बरामद किया है.
दरअसल, शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर जा रहे दोनों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अंकित घायल हो गया. उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि दोनों बदमाशों ने चार दिन पहले मोतीगंज क्षेत्र के बिरवा बभनी गांव के पास एक महिला से मोबाइल और पर्स छीना था. बीती रात नगर कोतवाली इलाके में भी एक महिला को निशाना बनाया था. इसके अलावा करनैलगंज और नवाबगंज क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम देने की पुष्टि हुई है.
फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है और पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी है.