बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच सभी की नजर इस बात पर है कि विपक्षी दलों के महागठबंधन में बिहार का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगी. हालांकि कई बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव यह कह चुके हैं कि वो सीएम होंगे. बीते दिन (शुक्रवार 12 सितंबर) ही उन्होंने टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक के मंच पर ऐलान किया था कि वो ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं तेजस्वी के इस घोषणा को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि वो अपने मुंह से ही खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं जबकि बिहार की जनता की नजरों में वो सीएम की रेस में हैं ही नहीं. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, ये बात खुलकर सामने आ रही है कि गठबंधन में फूट पड़ रही है.
सांसद ने कहा कि तेजस्वी को कांग्रेस भी सीएम उम्मीदवार नहीं मान रही है. कांग्रेस की तरफ से एक बार भी इसको लेकर बयान नहीं दिया गया लेकिन तेजस्वी अपने मुंह से खुद को सीएम बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि गठबंधन में सब कुछ सही नहीं है.
‘CM फेस को लेकर गठबंधन में कोई समस्या नहीं’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा बिहार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये कोई नेता तय नहीं करेगा ये बात सच है. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के कॉर्डिनेशन में लड़ रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद कहा था हम सब बैठकर तय करेंगे कि सीएम फेस कौन होगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन में सीएम फेस को लेकर कोई समस्या नहीं है.
‘2020 में वोट चोरी न होते तो आज तेजस्वी CM होते’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला करेंगे और समय आने पर इसका निर्णय कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर 2020 के चुनाव में वोट चोरी नहीं होते तो आज तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होते.
तेजस्वी ने खुद को बताया CM उम्मीदवार
इससे पहले टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक के मंच पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई दूसरा फेस नहीं है. उन्होंने कहा था कि वो ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जिस दिन सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी उस दिन सबके सामने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया जाएगा.