सरकारी स्कूल में पोषाहार से फूड प्वाइजनिंग: 92 बच्चों की तबियत बिगड़ी, 20 बच्चे हायर सेंटर रैफर…DM ने दिए जांच के आदेश

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान के चूड़ियावास सरकारी स्कूल में फूड प्वाइजन का मामला सामने आया है जिससे प्रशासन में हड़कंप मंच गया इस फूड प्वाइजनिंग में शिकार करीब 92 स्कूल के बच्चे शामिल थे.

नांगल राजावतान ब्लाक बीसीएमएचओ डा मनमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 8 बजे स्कूल में पोषाहार में स्कूल प्रशासन ने स्कूली को बच्चों दूध दिया था. उसके आधे घंटे बाद बच्चों को रोटी और आलू की सब्जी डाइट में दी गई थी. भोजन करने के आधे घंटे बाद बच्चों को पेट में दर्द और बेचैनी होने की शिकायत पर नांगल राजावतान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करवाया गया था. जहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 20 बच्चों को हायर सेंटर इलाज के लिए रैफर किया है.

मामले की सूचना पर जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.  स्कूली बच्चों की हालत के बारे में जाना मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 50 से अधिक बच्चे पेट दर्द सिर दर्द कि शिकायत पर सीएचसी नांगल राजावतान में आए थे.

फूड प्वाइजनिंग की घटना में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 200 बच्चों ने पोषाहार खाया था. जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो टीमें का गठन किया गया है. जिसमें एक टीम फूड सेफ्टी और एक जिला एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर टीमों को चूड़ियावास स्कूल के लिए रवाना किया गया है.

फूड सेफ्टी टीम फूड के सैंपल का प्रिजर्व करेगी जो पोषाहार बच्चों को दिया गया था उसके समस्त तत्वों का सेफ्टी टीम जांच करेगी कितना पुराना अनाज था. सब्जी सहित अन्य चीजों का फूड सेफ्टी टीम जांच करेगी जांच दल निष्कर्ष निकालेगी आखिरकार कारण क्या रहा जिस कारण बच्चों की इतनी संख्या में पेट दर्द उल्टी DM देवेन्द्र कुमार ने बताया सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. इस मामले के अंदर जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement