मऊगंज: बेलौही जलप्रपात में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध बेलौही जलप्रपात में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने जलधारा में एक अज्ञात शव तैरते हुए देखा. अचानक घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग बड़ी संख्या में जलप्रपात की ओर उमड़ पड़े. सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी अजय खोबरागड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि जलप्रपात की दुर्गम पहाड़ियां और फिसलन भरी चट्टानें रेस्क्यू अभियान में बड़ी बाधा बन गईं.

शुक्रवार देर शाम तक शव को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया. सुरक्षा कारणों से पुलिस को कार्रवाई रोकनी पड़ी और शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. थाना प्रभारी ने बताया कि शव काफी पुराना और क्षत-विक्षत हालत में है, जिससे स्पष्ट अंदाजा लगाना मुश्किल है कि मौत कैसे हुई. शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा.

पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों को गुमशुदगी की जानकारी साझा की है. संभावना जताई जा रही है कि यह शव कई दिन पुराना हो सकता है और पानी की तेज धाराओं के साथ बहकर जलप्रपात में फंसा होगा. ग्रामीणों का कहना है कि बेलौही जलप्रपात का इलाका न केवल मनोरम है, बल्कि दुर्गम और खतरनाक भी माना जाता है. आए दिन यहां हादसों की आशंका बनी रहती है.

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है ताकि रहस्यमयी मौत का राज खुल सके. इस घटना से इलाके में दहशत और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement