बहराइच में युवती सहित एक अन्य का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: बहराइच में दो युवाओं का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. सुनीता देवी शव मांझा दरिया खुर्द में और 19 वर्षीय अनीश का शव हिरईपुर में मिला है. बाढ़ के कारण शवों के अंतिम संस्कार में देरी हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो थानों के अलग-अलग स्थानों पर युवती सहित दो की लाशें फंदे से लटकती मिली. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. क्षेत्र में भीषण जलभराव की वजह से दूसरे दिन शव गांव पर पहुंचा. जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

खैरीघाट थाने के मांझा दरिया खुर्द के मजरे नरोत्तमपुर निवासनी सुनीता देवी पत्नी मनोज की लाश शाम छत में लगे लोहे के पाइप में फंदे से लटकती मिली. जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर शनिवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. सुनीता देवी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement