फर्रुखाबाद में दामाद ने ससुर को मारी गोली, बाढ़ के पानी में घुसकर भागा, ग्रामीणों ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दामाद ने रंजिश के चलते अपने ससुर और उनके बड़े भाई पर गोली चला दी। इस घटना में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बड़े भाई बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद आरोपी दामाद भागने की कोशिश में बाढ़ के पानी में कूद गया, लेकिन डूबने लगा। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए न केवल आरोपी को बचाया बल्कि उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामला दूंदेमई गांव का है। शुक्रवार को मायाराम नामक व्यक्ति कंपिल स्थित ग्यारह मंजिल मंदिर के पास बैठे थे, तभी उनके दामाद ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली मायाराम को नहीं लगी। जब आरोपी ने दोबारा निशाना साधा तो आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े और उसे खदेड़ दिया। इस दौरान आरोपी के पास से कारतूस भी गिर पड़े। भागते-भागते उसने अपने ससुर रक्षपाल पर भी गोली चला दी। गोली लगने से रक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इधर, आरोपी दामाद को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने घेराबंदी की। बचने के लिए वह बाढ़ के पानी में उतर गया, लेकिन गहराई के कारण डूबने लगा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया।

परिजनों के मुताबिक, आरोपी की शादी करीब चार साल पहले रक्षपाल की बेटी प्रियंका से हुई थी। शादीशुदा जीवन में आए तनाव और झगड़ों के कारण पत्नी मायके में रह रही थी। वह अपने ताऊ मायाराम के घर में रह रही थी, इसी बात से नाराज होकर दामाद ने हमला किया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आरोपी को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह मामला पारिवारिक विवाद से उपजे तनाव का नतीजा है, जो हिंसक रूप ले चुका है।

Advertisements
Advertisement