औरंगाबाद: जिले के रफीगंज के भेटनीयां पुल का शिलान्यास विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने शनिवार को नारियल फोड़कर एवं पूजन पाठ कर शिलान्यास किया. इसके उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष अजीत यादव ने किया. विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से भेटनिया गांव के ग्रामीणों की यह पुल की मांग थी. जब तेजस्वी यादव की 17 महीने की सरकार थी, उस समय इस पुल की कागजी की जा रही थी. आज उन्हीं का नतीजा है कि यह पुल बन रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि भेटनीयां पंचायत के लोगों का यह पुल एक सपना था, जो आज सकार हो रहा है. पुल नही रहने के कारण हमारे पूर्वज काफी कठिनाई में सामना किया और हम लोगों भी ने भी पुल नही रहने के कारण बरसात के दिनों में काफी समस्या का सामना किया. लेकिन शिलान्यास होने के उपरांत लोगों में विश्वास जगा है कि जल्दी पुल का निर्माण हो जाएगा. इसके बाद आने वाली पीढ़ियों के साथ-साथ हम लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.
ग्रामीणों के अनुसार, इस पुल बन जाने पौथू, शाहपुर, बराही,परसिया, ईटार, बंका, कुसमी, फेसरा, हरवंशा सहित दर्जनों गांवों में आवागमन में सुविधा होगी. इस पुल से गोह और रफीगंज विधानसभा के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी. विधायक ने सिंघी बुजुर्ग से बिहटा, मई खुर्द, कर्जरा, बराही मोड़ से फदरपुरा, पौथू से सईरा सहित 22 सड़कों का ग्रामीण सुदृढीकरण के लिए शिलान्यास किया.
विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन ने बताया कि शनिवार को रफीगंज विधानसभा में ग्राम भेटनिया में मदार नदी पर उच्चस्तरिय पुल निर्माण कार्य एवं मदनपुर के ग्राम रतनपुर से टण्डवा केशहर नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया गया. विधायक ने बताया कि लगातार रफीगंज में विकास हो रही है.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव राजद मोहम्मद कैसर, राजद जिला महासचिव सह पूर्व उप प्रमुख रणविजय यादव, भेटनीयां मुखिया प्रतिनिधि रामजन्मयादव, श्रीकांत यादव, राजद नेता उपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला परिषद विकास कुमार, सौरभ कुमार उर्फ सुनील मेहता, दीपक, आनंद, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद आरिफ हुसैन, सैफी अहमद, अफरोज, मोहित, दिलकेश्वर चौधरी कुंदन यादव, सत्येंद्र यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.