समस्तीपुर: भटवन पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र सेवा का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा

समस्तीपुर: जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के भटवन पंचायत स्थित मनरेगा भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र सेवा का शुभारंभ पंचायत के मुखिया राजकिशोर राउत, उपमुखिया सुशील कुमार यादव उर्फ अंजनी कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.

इस अवसर पर मौके पर मौजूद समाजसेवी प्रभात कुमार यादव, राजेश कुमार, सुशील कुमार ने बताया हैं कि भटवन पंचायत में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुभारंभ किए जाने से यहां के लोगों को अब पंचायत अंतर्गत ही प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी एवं उन्हें अब इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा को हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के अंतर्गत इस स्वास्थ्य उपकेंद्र सेवा का शुभारंभ किया गया है. बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग पर खासा ध्यान दे रही हैं.

इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुभारंभ से इलाके के बुद्धिजीवियों एवं आमजन मानस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान मौके पर एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं दर्जनों की संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

Advertisements
Advertisement