डीडवाना-कुचामन: पुलिस ने चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छीतर मल को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी आर्म्स एक्ट के मामलों में लिप्त रह चुका है. आरोपी ने हाल ही में खाखड़की गांव के नमक खारड़े पर लगे ट्यूबवेल से केबिल चुराई थी.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी नेमीचन्द खारिया और वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई की देखरेख में थानाधिकारी नन्दलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दबोचा.
3 सितंबर की रात को हुई इस चोरी की शिकायत पीड़ित श्रवणराम ने अगले दिन दर्ज कराई, जिसके बाद मामला नांवाशहर थाने में प्रकरण संख्या 194/2025, धारा 303(2) बीएनएस 2023 में दर्ज हुआ.
सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर पुलिस ने 45 वर्षीय छित्तर मल पुत्र धन्नाराम, निवासी बागरियों की ढाणी, खाखड़की को गिरफ्तार किया. आरोपी पर पहले से ही 2017 में मारोठ थाने और हाल ही में नांवाशहर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.
इस कार्रवाई में थानाधिकारी नन्दलाल के साथ हैडकांस्टेबल शिव भगवान, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल सोहनलाल और कांस्टेबल गुंजन कुमार शामिल रहे. फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है.