बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्टाफ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पत्नी से अफेयर का शक

बेंगलुरु से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रामकृष्ण नाम के शख्स के तौर पर हुई है, जो एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी रमेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

एयरपोर्ट पर कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रख कर लिया था. बीएमटीसी बस से हवाई अड्डे तक पहुंचा, बस में होने की वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हुई. इसके बाद मौका देखकर उसने टर्मिनल 1 (लेन 1) के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दिया गया हत्या को अंजाम

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी का अफेयर मृतक के साथ था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement