दिवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग का ये है आसान तरीका

दिवाली और छठ का पर्व नजदीक आते ही घर लौटने वालों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेनें सबसे पहला और सुविधाजनक विकल्प मानी जाती हैं, लेकिन इस बार भी सामान्य ट्रेनों की सीटें पहले से ही भर चुकी हैं. ज्यादातर यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में फंसे हुए हैं, जिससे लोग परेशान हैं. हालांकि, रेलवे हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है.

रेलवे द्वारा दिवाली और छठ जैसे बड़े अवसरों पर हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर यात्रियों को नई सीटें उपलब्ध कराई जाती हैं. खास बात यह है कि इन ट्रेनों की घोषणा सामान्य ट्रेनों की तुलना में बाद में होती है, इसलिए इनमें सीटें मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. रेलवे ने अभी आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका ऐलान होगा. जो यात्री समय पर अपडेट देखते हुए बुकिंग करेंगे, उन्हें सफर में परेशानी नहीं होगी.

अगर किसी कारणवश आपको स्पेशल ट्रेन में टिकट नहीं मिलता तो तत्काल योजना एक कारगर विकल्प हो सकता है. इस सुविधा के तहत आप यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि इसमें मांग अधिक और सीटें सीमित होने के कारण टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. कई बार बुकिंग के बावजूद वेटिंग रह जाता है. इसके बावजूद तत्काल योजना उन यात्रियों के लिए सहारा बनती है, जिन्हें अचानक सफर पर निकलना पड़ता है.

रेलवे की सलाह है कि यात्री अपनी टिकट समय रहते बुक करें और त्योहारों के दिनों में यात्रा को लेकर सतर्क रहें. समय पर जानकारी लेने और तुरंत बुकिंग करने से घर जाने का सपना पूरा हो सकता है. त्योहारों में जब पूरा परिवार एक साथ होता है, तब रेल यात्रा ही सबसे सुरक्षित और किफायती साधन बन जाती है.

Advertisements
Advertisement