करौली: गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के पंचायत भवन के समीप संचालित केवीएसएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के मुख्य द्वार के सामने स्कूली बस से उतर कर विद्यालय जा रही छात्राओं के ऊपर बस चालक ने लापरवाही से बस को चढ़ाकर एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया. इससे मौके पर ही बालिका की मौत हो गई. मृतक बालिका रिया 7 पुत्री शिवचरण गुर्जर निवासी राजाहेड़ा है. जो केवीएसएस विद्यालय की ही छात्रा थी.
जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे जयपुर रैफर किया गया. दूसरी ओर घटना से आक्रोषित लोगों ने विद्यालय की मान्यता निरस्त करने, अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करने व मृतक बालिका के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद की मांग को लेकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा दिया.
इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना के विरोध में दिनभर कस्बे के बाजार बंद रहे. घटना की मृतका के भाई ने स्कूल संचालक के साथ बस चालक के खिलाफ घोर लापरवाही कर छात्रा की मौत की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नादौती एसडीएम दूदाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा, हिंडौन सिटी पुलिस उपाधीक्षक दुलीचंद, थाना प्रभारी व आरएएस कैलाश चंद आदि ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने, स्कूल की गहनता से निष्पक्ष जांच करवाने व मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मुआवजा दिलवाने के आश्वासन पर लोग जाम को हटाने पर राजी हुए.
थाना प्रभारी नादौती वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक छात्रा के भाई राजाहेड़ा निवासी बलवंत गुर्जर ने प्राथमिकी दर्ज कराई की उसकी दो बहन शानू व रिया पुत्री शिवचरण गुर्जर व उसकी बेटी जिया गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के केवीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है. वे रोजाना स्कूली बस से आती जाती थी. शनिवार को प्रातः 8 बजे स्कूली बस से गांव से गुढ़ाचंद्रजी केबीएसएस विद्यालय में पढ़ने के लिए आई थी.
बस से उतरकर अन्य छात्राओं के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान स्कूल बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को चालू कर पीछे से टक्कर मारकर छात्रा रिया को कुचल दिया. इससे रिया की मौके पर मौत हो गई. बड़ी बहन शानू भी बस की चपेट में आने से उसका भी एक हाथ व पैर कुचल दिया. प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. वहीं उसकी पुत्री जिया को भी गंभीर चोट आई है. मृतका के भाई ने विद्यालय संचालक भीम सिंह मीणा व बस चालक बिशनपाल खारवाड़ के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दूसरी ओर घटना के बाद अस्पताल परिसर के साथ पुलिस चौकी में सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद राजाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि दरब सिंह, सहित सैकड़ो लोग कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बीच सड़क पर बैठ गए.
साथ ही विद्यालय की मान्यता को निरस्त करने, दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने, मुख्यमंत्री सहायता कोष से दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने व विद्यालय भूमि खातेदारी में होने के कारण सिवायचक घोषित कर कार्रवाई करने आदि की मांग करने लगे. साथ ही डेढ़ वर्ष पूर्व इसी विद्यालय की बस द्वारा रामपुरा नयावास गांव के दो छात्रों की टक्कर मारने से हुई मौत सहित आधा दर्जन वारदातों पर कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान नादौती एसडीएम दूदा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा, हिंडौनसिटी पुलिस उपाधीक्षक दुलीचंद, आदि ने विद्यालय की जांच के लिए कमेटी बनाकर कार्रवाई करने, दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने व मुख्यमंत्री सहायता कोष योजना से सहायता राशि दिलवाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने की बात कही.
इस पर लोग सहमत हो गए इसके बाद जाम को हटाकर मृतक बालिका का प्रशासन ने अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. चिकित्सकों ने शव को परिजनों को सौंप दिया. गमगीन माहौल में मृतक बालिका का अंतिम संस्कार किया गया. बालिका की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद दिनभर गुढ़ाचंद्रजी कस्बे के बाजार बंद रहे. इससे लोगों को खान-पान सहित अन्य सामग्रियों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. छात्रों को कमरे में बंदकर फरार हुआ संचालक, कई बालक हुए बेहोश घटना के बाद अनहोनी के आशंका में स्कूल संचालक सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विद्यालय के पीछे बने हॉस्टल के कमरे में बंदकर फरार हो गया. इससे कई मासूम छात्राएं पसीने से लथपथ होकर मूर्छित हो गई. अधिकांश बालक घटना से सहम गए. कई छात्राएं जोर-जोर से रो रही थी. कई बालिकाओं का अस्पताल में उपचार कराया गया.