बारां: थाना सदर पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंडासु ने बताया कि फरियादी बड़ां जलधारी दर्शन करने गया था. तभी आरोपी मौके से उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया.
इस मामले में थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी की स्कूटी लेकर घूम रहा है. इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मोहन कुमार मीणा पुत्र रोहेष्याम मीणा, निवासी गोरला थाना किशनगंज जिला बारां को चोरी की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार किया.
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता को लेकर भी जांच की जा रही है.
Advertisements