गोरखपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में जंगल धूषण की भट्ठा कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा कि वह अगले जन्म में फिर उनका बेटा बनकर आएगा और उनके सारे सपने पूरा करेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक ने 4-5 दिन पहले खुदकुशी की थी। मकान मालिक ने कमरे से बदबू आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक किराए पर मकान लेकर पूजा-पाठ करवाता था। युवक की पहचान आधार कार्ड से हुई और सूचना परिवार को दी गई। मृतक का परिवार मुंबई में अपनी मौसी के घर रहता है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि उसने बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं कर पाया। हर दिन वह टूटता गया। उसने अपने बचपन के अनुभवों का जिक्र करते हुए लिखा कि मां और पिता ने उसे हमेशा संभाला, अब उसकी बारी थी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया। उसने आगे लिखा कि इस जन्म में कुछ हासिल नहीं होगा, लेकिन अगले जन्म में मां की गोद में फिर मेहनत करके सभी सपने पूरा करेगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक की गतिविधियां संदिग्ध थीं। उनके पास एक कार और चार बाइक बिना नंबर प्लेट के खड़ी रहती थीं। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। मृतक उदय त्रिपाठी भट्ठा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और मंदिर व घरों में पूजा पाठ करवाता था। वह अपने साथियों के साथ रहता था और पूजा पाठ करता था।

सुसाइड नोट में एक नंबर लिखा था, जिस पर कॉल करने पर पता चला कि यह उसकी मौसी का है। मौसी मुंबई में रहती हैं और मृतक की मां, बहन और भाई भी वहां ही रहते हैं। पुलिस ने मृतक के परिवार को गोरखपुर बुलाया है और प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।

युवक की आत्महत्या ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस जांच कर रही है और मृतक के साथियों तथा परिवार के हालात को भी समझने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने यह संदेश दिया है कि मानसिक तनाव और आर्थिक मुश्किलें कभी-कभी जीवन को गंभीर संकट में डाल सकती हैं।

Advertisements
Advertisement