दुर्ग-कुम्हारी में टायर फटने से ऑयल टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में शनिवार दोपहर को ऑयल से भरा टैंकर अचानक टायर फटने से सड़क पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि पल भर में हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि पीछे से आने वाले वाहन धीमी रफ्तार में थे, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। टैंकर पलटते ही सड़क पर ऑयल फैलने लगा और आसपास के लोगों में आग लगने जैसी आशंका से दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर तत्काल रेत डलवाई गई ताकि फिसलन और आगजनी जैसी स्थिति न बने। ऑयल फैलने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। छोटे वाहनों को सर्विस रोड से निकालकर यातायात नियंत्रित किया गया, लेकिन बस, ट्रक और बड़े वाहन करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे।

हादसा कुम्हारी के एक कॉलोनी के सामने हुआ। स्थानीय लोगों ने डर जताया कि फैलने वाला पदार्थ केमिकल हो सकता है, जो आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह केवल ऑयल था। लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसे पुलिस ने हटाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) ऋचा मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत पहुंची और ऑयल पर रेत डालकर आग लगने से बचाव किया। इसके बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को करीब 10 मिनट में हटाकर हाईवे को सुचारू किया गया।

हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी और तनाव पैदा किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

Advertisements
Advertisement