औरंगाबाद : देव थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय कुसहा में कार्यरत शिक्षक दिलीप पासवान का मौत 02 सितम्बर को बिजली के करेंट लगने से हो गई थी। वे अपने पीछे पत्नी को छोड़कर 04 बच्चों को चले गए.
देव प्रखंड के शिक्षकों ने बैठक कर और सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा इकठ्ठा कर अभियान चलाकर उनके परिवार और चार बच्चों के भरण पोषण के लिए एक अभियान चलाकर कल 1,83,500 (एक लाख तिरासी हजार पांच सौ) का चेक आज उनके पैतृक गांव कुम्हार बीघा जाकर उनकी पत्नी को सौंपा.
इस पुनीत कार्य में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सुनील कुमार सिंह, उदय कुमार, बसंत चौरसिया, संजय कुमार पांडेय, ज्ञानेश्वर कुमार, रमेश कुमार, रवि शंकर पांडेय, सुशील प्रसाद, उमेश प्रसाद,मजहर आलम शामिल हुए.सभी शिक्षकों ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.पूर्व में भी देव प्रखंड के शिक्षकों ने दो शिक्षकों के निधन पर इसी तरह से सहायता की थी.
इस सराहनीय कार्य के लिए शिक्षक नेता अशोक पांडेय सहित अन्य ने देव प्रखंड के शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है.उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्य करने से शिक्षक समाज के बीच एक बहुत ही अच्छा संदेश जाता है इसलिए कहा गया है कि संघ शक्ति कलियुगे.