ब्यावर : रात को घर से निकला युवक, सुबह गली में लाश मिलने से गांव में अफरा-तफरी

ब्यावर :  ग्राम पंचायत मोहराई में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव की एक गली में एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में पाया गया.मृतक की पहचान कैलाश बावरी पुत्र शिवराम बावरी के रूप में हुई है, जो बीती रात किसी काम से घर से बाहर निकला था लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा.

 

परिजनों ने बताया कि कैलाश रात को लगभग 9 बजे घर से निकला था.जब वह देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.आज सुबह गांव की एक गली में उसका शव पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.

 

मृतक के शरीर पर संदिग्ध चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे परिजनों को आशंका है कि कैलाश की हत्या की गई है.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है.

 

परिजनों ने प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement