मुकदमा छोड़ो रिश्ता जोड़ो की तर्ज पर हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गाजीपुर : राष्ट्रीय स्तर पर नियमित अंतराल पर लोक अदालतें आयोजित की जाती हैं, जहाँ एक ही दिन पूरे देश में सर्वोच्च न्यायालय से लेकर तालुक स्तर तक की सभी अदालतों में लोक अदालतें आयोजित की जाती हैं, जहाँ बड़ी संख्या में मामलों का निपटारा किया जाता है.साथ ही इसके बैंक बिजली विभाग के साथ ही अन्य विभागों के बकाया को लेकर भी राष्ट्रीय लोक अदालत में कैंप लगाए जाते हैं जहां पर लोगों को राहत देते हुए मामले का सेटलमेंट का निपटारा कराया जाता है ऐसे ही लोक अदालत का आयोजन शनिवार को गाजीपुर के जनपद न्यायालय में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा रहे जिन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का फीता काटकर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान मंच से बोलते हुए गाजीपुर के जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद मुकदमा छोड़ो रिश्ता जोड़ो के तहत आयोजित किया जा रहा है जिसमें इस बार पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत से ज्यादा मामले को निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है.

वही गाजीपुर जनपद में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जो लीड बैंक में शुमार होता है इसके  जनपद के सभी ब्रांचो के मामलों का कैंप लगाया गया था जिसकी अगवाई क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि इस लोक अदालत में 98 शाखों के मामलों को लगाया गया है जिसके लिए सभी ब्रांचो के अधिकारियों के द्वारा बकाएदारों के यहां पिछले एक महीने से नोटिस भेजा जा रहा था कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निपटारा कराया जाए इसके लिए करीब 10000 लोगों को नोटिस भेजा गया है साथ ही उन्होंने बताया कि आज के इस कैंप में लगभग 1000 के आसपास मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें लगभग 5 से 7 करोड रुपए का सेटलमेंट होगा.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विजय कुमार ने बताया कि एक लाख 33 हजार 502 मामले निस्तारण के लिए नियत किए गए थे.इसमें एक लाख 22 हजार 952 वाद निस्तारित किए गए. उन्होंने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में आए राजस्व के 14 हजार 122 मामले, बैंक एवं अन्य विभाग के एक लाख 8 होजार 830 मामले निस्तारित हुए। परिवार न्यायालय की ओर से कुल 13 विवाहित जौड़ों की सुलह कराकर विदाई कराई गई.
Advertisements
Advertisement