फर्रुखाबाद में 24 अगस्त की रात को फर्रूखाबाद में रेल लाइन पर लकड़ी का बोटा डाल कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. इस मामले में ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ट्रेन को पलटाकर फेमस होना चाहते थे.
इस मामले में पुलिस ने पास के गांव के दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की थी. ताकि, इन दोनों का नाम फेमस हो सके. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी देव सिंह राजपूत व मोहन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
30 मिनट लेट से पहुंची थी ट्रेन
इस घटना में ट्रेन लगभग 30 मिनट विलम्ब हुई. ट्रेन के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना जीआरपी को दे दी थी. घटना का निरीक्षण करने पर देखा गया कि घटना स्थल के पास आम के पुराने पेड़ थे जो टूट गए थे. कुछ लोगों ने टूटे पेड़ को काटकर कुछ लकड़ी के टुकड़े ट्रैक पर रख दिये थे. वहीं घटनास्थल के नजदीक आम के पेड़ के कटे हुए लकड़ी भी पड़ी पाई गई व शराब की बोतल भी मिली थी.
ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि भटासा हॉल्ट के नजदीक रेल लाइन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लकड़ी का टुकड़ा डाल दिया था. इस पर कासगंज से चलकर फर्रूखाबाद आने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते ट्रैक को देखकर गाड़ी को रोक लिया. इससे ट्रेन के इंजन में लकड़ी का टुकड़ा फंस गया था.
24 अगस्त के रात की है घटना
बता दें कि कासगंज से चल कर फर्रूखाबाद आने वाली यात्री ट्रेन 24 अगस्त को रात लगभग 11 बजे फर्रूखाबाद के भटासा हॉल्ट से 500 मीटर आगे बढ़ी थी. तभी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा पड़ा था. इसको देख कर ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी को रोक कर लकड़ी का टुकड़ा ट्रैक से हटा दिया. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़कर अपने गंतव्य फर्रूखाबाद स्टेशन पहुंची. इस चक्कर में ट्रेन 30 मिनट लेट हो गई थी.