छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने ‘देखो दंतेवाड़ा बाइक ट्रायल’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत प्रदेशभर से करीब 120 बाइकर्स दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। 13 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 16 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान बाइकर्स जिले के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे और वहां की खूबसूरती को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर साझा करेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन बाइकर्स को सातधार, इंद्रावती पुल बारसूर, बारसूर तालाब की जिपलाइन और मुचनार रिवर साइट ले जाया गया। यहां उन्होंने न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया बल्कि पारंपरिक माड़िया नृत्य भी देखा। आज यानी 14 सितंबर को बाइकर्स बारसूर मंदिर, दंतेश्वरी माई मंदिर, माटी कला केंद्र कुम्हाररास, कुम्हाररास डैम, गामावड़ा महापाषाण स्थल और आकाश नगर की सैर करेंगे। 15 सितंबर को मलांगीर और फुलपाड़ जलप्रपात और 16 सितंबर को चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण कराया जाएगा।
जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि दंतेवाड़ा अपनी अनूठी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस पहल का उद्देश्य इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है। उनका कहना है कि ‘देखो दंतेवाड़ा’ न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय समुदायों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
जिला पंचायत के CEO जयंत नाहटा ने भी विश्वास जताया कि यह आयोजन दंतेवाड़ा की सकारात्मक छवि को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के जरिए जिले को विकास की नई दिशा मिलेगी।
बाइकर्स की सोशल मीडिया पर साझा की जाने वाली तस्वीरें और वीडियो दंतेवाड़ा की खूबसूरती को दूर-दूर तक पहुंचाएंगे। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने भी बाइकर्स का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यह आयोजन बस्तर क्षेत्र के पर्यटन को नई ऊर्जा देने वाला साबित हो सकता है।