पथरिया में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाशः तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइक बरामद

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं.

एसडीओपी प्रिया सिंधी के अनुसार, पथरिया थाने में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने पथरिया टीआई अमित मिश्रा को मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए। जांच में पथरिया निवासी रामेश्वर पटेल संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में उसने दमोह के सिविल वार्ड नंबर 7 निवासी राकेश विश्वकर्मा और नोहटा थाना क्षेत्र निवासी सुरेश विश्वकर्मा का नाम बताया.

चोरी की एक घटना में पथरिया के वार्ड क्रमांक 15 निवासी दीपचंद तिवारी की बाइक (MP 34 MQ 3471) उनके घर से चोरी हुई. एक अन्य मामले में भूपेंद्र सिंह लोधी की बाइक बांसाकलां के बड़े हनुमान मंदिर के बाहर से चोरी हुई। इसी तरह वार्ड क्रमांक 5 के राजेश अहिरवार की बाइक (MP34ML2601) ताम्रकार गार्डन से चोरी की गई.

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं
में मामला दर्ज किया है न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.

इसी तरह पथरिया के वार्ड क्रमांक 4 निवासी लीलाधर साहू ने शिकायत की थी कि 17 अगस्त को मै अपनी बाइक एमपी 34 एमई 7925 से वार्ड के हनुमान मंदिर के पास बाइक खड़ी कर निजी काम से दुकान पर गया था लौट कर आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। बाकी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि बाइक मालिकों को बाइक न्यायालय के माध्यम से सुपुर्द की जा सके.

Advertisements
Advertisement