औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शिवगंज पथ के कियाखाप गांव के पास रविवार को बस के चपेट में आने एक 8 वर्षीय बच्चा का मौत घटनास्थल पर हो गया.बस रोकर चालाक भाग गया। आक्रोशित ग्रमीणों ने बस को तोड़फोड़ करते हुए घटनास्थल पर सड़क जाम कर मुआवजा का मांग कर रहे हैं, मृतक बच्चा का पहचान सलैया थानांतर्गत खजुअतिया गांव निवासी पिंटू कुमार यादव के पुत्र 8 वर्षीय यीशु कुमार के रूप में किया गया.
कियाखाप में धर्मेंद्र यादव घर मे 2 दिन पहले ही आया था, धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मेरी भगनी का पुत्र था, मृतक बच्चा को तबियत खराब रहने के कारण डॉक्टर से दिखाने रफीगंज आई थी, सड़क किनारे खड़े था तभी लापरवाही से औरंगाबाद तरफ से आ रही बस ने धक्का मार दिया जिससे बच्चा की घटनास्थल पर ही मौत हो गया, मुझे भी चोट लग गई.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शम्भू कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर ग्रामीणो एवं परिजनों को समझाने लग गए. लेकिन ग्रामीणों ने नहीं मानी और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. लेकिन आक्रोशित ग्रमीणों मनाने को तैयार नही थे.वही जिला परिषद सदस्य शंकर यदबिन्दु ने परिजनों को समझाया और कहा कि जो सरकार द्वारा मुआवजा राशि मिलती है उसे जल्द दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि दिया जाएगा.पारिवारिक लाभ की राशि प्रदान की जाएगी।मुखिया प्रतिनिधि विनोद राठौर द्वारा कबीर अन्त्येष्टि की राशि देने का भी आश्वासन दिया गया।खबर लिखी जाने तक जाम लगी हुई है.