जसवंतनगर ATM पर शातिर ठगों की बड़ी साज़िश नाकाम – नोट निकलने से पहले जाल बिछाया!

जसवंतनगर : नगर के पिंक बूथ से लगभग 100 मीटर दूरी पर हाईवे की सर्विस रोड स्थित इंडिया वन कंपनी के एटीएम बूथ पर शनिवार सुबह शातिर ठगों की जालसाजी की कोशिश नाकाम हो गई. एटीएम उपयोगकर्ताओं की सतर्कता से ठगों के मंसूबे पर पानी फिर गया.

घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब लोहामंडी निवासी मोनिश पुत्र इकरार अहमद एटीएम से 3 हजार रुपये निकालने पहुंचे। ट्रांजैक्शन सफल होने का संदेश मोबाइल पर आया, लेकिन मशीन से पैसा बाहर नहीं निकला.असामान्य स्थिति देखकर मोनिश को संदेह हुआ और वह बाहर खड़े होकर नजर रखने लगे.कुछ देर बाद लधुपुरा निवासी विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार भी पहुंचे। उन्होंने 4 हजार रुपये निकाले, पर वही समस्या हुई—खाते से रकम कट गई लेकिन नोट नहीं निकले.

दोनों ने बातचीत कर धोखाधड़ी का अंदेशा गहरा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि मशीन के डिस्पेंसर स्लॉट पर काली स्ट्रिप चिपकाई गई थी, जिससे नोट बाहर नहीं आ पा रहे थे.स्ट्रिप हटाते ही एटीएम सामान्य रूप से काम करने लगा.

सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और ठगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.उन्होंने लोगों से अपील की कि एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

Advertisements
Advertisement